साल 2020 का काउंटडाउन

मित्रों !
लगभग दो माह बाद नया साल 2020 आने वाला है .क्या जन्म से लेकर आज तक बीते सालों की तरह आने वाला साल भी बीत जायेगा ?
आने वाला वर्ष हमारी अबतक की जिंदगी का सबसे आनंददायक वर्ष होगा !!!
इस वर्ष हम एक वैज्ञानिक की तरह अपनी जिंदगी पर " प्रयोग " करेंगे !!!
अब तक अनजाने में करते रहे ,अब होशोहवास में जानबूझ कर करेंगे !!!
हम विज्ञान के सटीक नियमों का प्रयोग करेंगे .
..........................................
तो कल्पना कीजिए .....
एक ऐसी चीज की ...जो हमारा जीवन खुशियों से भर दे .हमें बैंक बैलेंस चाहिए .एक बड़ा घर चाहिए या कार चाहिए !!!
 ठीक है ....लेकिन एक ऐसी चीज की तलाश करे ...जिसके मिल जाने पर तमाम और चीजें अपने आप मिल जाती हैं .अभी हमारे पास 55 दिन हैं .तय करें हम वास्तव में क्या चाहते हैं ?
 तो मित्रों काउंट डाउन शुरू हो चूका है .बताइये क्या ऐसी चीज मिल जाए ...जो हमें एक निश्चित लक्ष्य दे दे .
 क्या है वह वस्तु जो हमको भी दिखे और दुनिया को भी और जो हमारे पास हो तो पता चले कि " हम " एक " समृद्ध जीवन " जी रहे हैं .
क्योंकि ......
" विचार वस्तु बन जाते हैं ".
 माइक डुली (लेखक और अंतर्राष्ट्रीय वक्ता )

Comments

Anil. K. Singh said…
बहुत अच्छी शुरूआत किया है आप ने। हमें बहुत अच्छा लगा। जिन्दगी बदलने की दिशा में बढा़या गया कदम है।