माँगो ....तो तुम्हें दिया जायेगा !!!

 मित्रों !
पृथ्वी पर स्थित सभी मनुष्य जिनका समय प्रबंधन ईश्वी संवत पर आधारित है ....आने वाले तीस दिनों के बाद ....अपने जीवन के नए वर्ष में प्रवेश करेंगे .
पूरे विश्व में नव वर्ष बहुत धूमधाम से मनाया जाता है .पूरे विश्व में लाखों लोग नए साल में उपहार की "डिमांड " ...." अपने ब्रह्माण्ड " से करते हैं .ब्रह्माण्ड सब को देता है .अभी तक हमने जो भी पाया या महसूस किया ....वह सब हमने " अपने ब्रह्माण्ड " से माँगा था .....चाहे उसे " चेतन " होकर माँगा हो या
" अचेतन " होकर .
यक्ष प्रश्न है .....मांगे कैसे ? ..... जेनेवीव बेहरेंड (1881 - 1960 ) एक प्रख्यात लोकप्रिय लेखिका और मानसिक विज्ञान की अध्यापक थीं . वे कहती हैं
....." कल्पना ही सब कुछ है .यह जीवन के आगामी आकर्षणों का पूर्व दर्शन है ".
तो कल्पना करें ....सजीव कल्पना करें और एक विजन बोर्ड बनाएं और अपनी कल्पना बिना किसी सोच के साकार करने की कोशिश करें और पहले मांगने की तैयारी करें .क्योंकि ...." मांगो ...तो तुम्हे दिया जायेगा !!!!"





Comments

Anil. K. Singh said…
बहुत अच्छा मांगने वाले को जरूर मिलेगा ।